नई दिल्ली: कल शाम नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे उसके पहले कल लगभग चार घंटे मोदी-शाह गुणा-भाग लगाते रहे कि किस सांसद को मंत्री बनाया जाए। देश भर के लगभग 100 सांसद आज शाम एक दिल्ली से आने वाली चिट्ठी का इन्तजार करेंगे। इस चिट्ठी पर इन सांसदों पर उनके समर्थकों की निगाहें टिकी हैं। सूत्रों की मानें तो अधिकतर नामों पर मुहर लग चुकी है और चिट्ठी टाइप की जा रही है।
दोपहर बाद से ये चिट्ठी सांसदों तक पहुँचने लगेगी और जिनके पास चिट्ठी पहुंचेगी उन सांसदों के दफ्तर पर एक बार फिर जश्न शुरू हो जायेगा। एक दो मंत्रियों की छुट्टी तय मानी जा रही है तो लगभग दो दर्जन नए चेहरों को मौका मिल सकता है। इस बार मंत्रिमंडल में पश्चिम बंगाल के कई सांसदों को शामिल किया जा सकता है। देश को नया वित्त मंत्री, नया रक्षा मंत्री और नया विदेश मंत्री मिल सकता है।
Post A Comment:
0 comments: