नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। जिन लोगों के घरों में AC लगा है वो अधिकतर समय अपनेAC कमरों में बिता रहे हैं। काफी मंहगा होने के कारण गरीब लोग अपने घरों में एयर कंडीशन नहीं लगवा सकते जबकि बिजली अब अधिकतर राज्यों में 20 घंटे से ज्यादा मिल रही है। खास सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार जल्द देश के करोड़ों गरीबों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। जल्द अब गरीबों के घरों में भी एयर कंडीशन दिखने लगेगा। मोदी सरकार अब घर-घर तक एसी पहुंचाने के लिए सस्ता एसी बाजार में उपलब्ध कराने जा रही है। LED की तरह अब AC भी हर घर तक पहुंचेगा।
खबरों के मुताबिक सरकार की ओर से बाजार में उपलब्ध AC की कीमत दूसरी कंपनियों की AC से 15 से 20 फीसदी कम होगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट में 30 फीसदी तक AC सस्ती होने की बात की जा रही है। बाजार में यह AC सरकारी कंपनी EESL उपलब्ध कराएगी. इस AC की सबसे बड़ी खासियत होगी कि इसके इस्तेमाल से बिजली का खपत कम होगा. इससे आपके बिजली के बिल में भी करीब 35-40 फीसदी तक की कमी आएगी।
Post A Comment:
0 comments: