Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

शहर के पार्कों के सौंदर्यकर्ण, कूड़ा आदि उठवाने की तरफ ध्यान नहीं देते बीजीपी नेता: पं नवीन जयहिंद

Navin-jaihind-AAP-NEWS
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी व जननायक जनता पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिंद ने कहा है कि फरीदाबाद के लोगों ने भाजपा के चौकीदारों पर झाडू चलाने का फैसला कर लिया है। नवीन जयहिंद रविवार की सुबह बडख़ल विधानसभा के अंतर्गत आते रोज गार्डन में सीनियर सिटीजन व शहर वासियों से रूबरू हुए।

वरिष्ठ नागरिकों ने बातचीत के दौरान पंडित नवीन जयहिंद को यहां की समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा कि भाजपा के किसी भी नेता ने आज तक शहर के पार्कों के सौंदर्यकर्ण, कूड़ा आदि उठवाने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है। पंडित नवीन जयहिंद ने बजुर्गों को उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। 

इसी दौरान जयहिंद पार्क में खेल रहे युवाओं से भी मिले और खुद भी बैडमिंटन कोट में हाथ आजमाए। बातचीत के दौरान युवाओं ने आप प्रत्याशी को बताया कि यहां खेलों के लिए बेहतर सुविधाओं का अभाव है। जिसके चलते युवाओं को खेलों में अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए दिल्ली का रूख करना पड़ता है। इस अवसर पर आप नेता धर्मबीर भड़ाना, सुनील ग्रोवर, राजूद्दीन, सचिन गौड़ समेत कई नेता मौजूद थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: