फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी और जजपा गठबंधन के उम्मीदवार पंडित नवीन जयहिंद ने आज फरीदाबाद के कई क्षेत्रों का दौरा कर लोगो से समर्थन माँगा। उन्होंने होडल विधानसभा के हसनपुर गावँ में रिबन काट कर कार्यलय उद्धघाटन किया। पंडित नवीन जयहिंद ने होडल के गांव पिंगोड़ा गावँ में प्रचार के दौरान एक शादी वाले घर मे जा पहुंचे और दूल्हे को वोट डालने की अपील की।
होडल विधानसभा के दिघौट गावँ में प्रचार के दौरान चौपाल में वो बजुर्गो के साथ हुक्का गुड़गुड़ाते हुए दिखे।
उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और उनसे वोट डालने की अपील की। पंडित नवीन जयहिंद ने कहा कि पूरे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में उन्हें जनता का प्यार मिल रहा है और जिस तरह जनता उनका साथ दे रही है उसे देखकर लगता है कि 12 मई वो गठबंधन के पक्ष में रिकार्ड वोट पड़ेगा और आप-जजपा की भारी मतों से जीत होगी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के हजारों लोग हर रोज दिल्ली जाते है और वहां हमारी सरकार के कामकाज से प्रभावित हैं और सबसे आप-जजपा गठबंधन को वोट देने का मन बना लिया है।
Post A Comment:
0 comments: