बाबैन राकेश शर्मा :23 मई को जहाँ पूरा देश होली ओर दीवाली एक साथ मना रहा था भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर देश का प्रत्येक नागरिक झूम रहा था क्योकि ये खुशी थी मोदी की लहर की जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा सत्ता हासिल की लेकिन इन सबके बीच ख़ुशी और उत्साह का नजारा बाबैन खण्ड के गांव बीड़ मंगोली में संजय शर्मा के घर अलग दिखाई दिया। संजय शर्मा के घर पुत्र रत्न की ख़ुशी इतनी की उन्होंने देश के प्रधान सेवक की जीत ओर नीतियों से प्रभावित हो कर अपने बेटे का नाम मोदी रख लिया । मोदी के पिता संजय शर्मा ने बताया कि जो काम भारतीय जनता पार्टी ने देश के लिए किया है उससे जनता को नाज है। उन्होंने बताया कि यह जीत हर भारतीय की है जो देश को अग्रणी क्रम में देखना चाहता है।
संजय शर्मा ने बताया कि 23 मई को देश मे जहां हर एक की नज़र टी वी चैनलों पर थी वही दोपहर बाद उनके घर बच्चे ने जन्म लिया तो आंगन में खुशियों का ठिकाना नही रहा। शर्मा ने बताया की जहां हर जगह मोदी के नाम की चर्चा चल रही थी तो उनके पिता कालू राम शर्मा और भाई कुलदीप शर्मा के मन में ख्याल आया की क्यों ना हम भी अपने चिराग का नाम मोदी रख ले तो परिवार व् सगे सम्बंदियों ने नामकरण पर सहमति जिताई और उन्होने अपने पुत्र का नाम मोदी रख लिया ।
मोदी शर्मा के दादा कालू राम शर्मा और ताया कुलदीप शर्मा ने कहा कि कही ना कही जब भी किसी विशेष व्यक्ति के नाम पर जब किसी का नामकरण किया जाता है तो उसके गुण भी कही ना कही बच्चे के अंदर भी दिखाई देते है आज मोदी किसी परिचय के मोहताज नहीं है और जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी देश का नाम रोशन कर रहे है हमे भी पूरी आशा है की कही ना कही हमारा मोदी भी देश का नाम रोशन करेगा।
Post A Comment:
0 comments: