नई दिल्ली: मतगणना शुरू हो चुकी है। पहला रुझान एनडीए के पक्ष में आया है। एनडीए का खाता खुल चुका है और यूपीए माइनस में? यहाँ जहाँ का ये रुझान है वहां पहले यूपीए की जीत हुई थी। पहले रुझान के बाद हरियाणा के भाजपा नेता प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी का बयान आया है कि हमारी सरकार बननी तय है। पप्पी का कहना है कि फरीदाबाद में कृष्णपाल गुर्जर की फिर बड़ी जीत होनी तय है।
अभी तक जो रुझान आये हैं उनमे एनडीए 15 और यूपीए 4 जगहों पर आगे चल रही है।
Post A Comment:
0 comments: