फरीदाबाद: शहर की जनता के पास आज एक रिकार्ड बनाने का मौका है और हर किसी को चाहिए कि वो मतदान जरूर करे। ये कहना है भाजपा नेता मुकेश डागर का जिन्होंने अभी कुछ मिनट पहले वार्ड-1 में मतदान किया। मुकेश डागर ने कहा कि हम सब एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं। वसे तो हमे हमारी लोकतान्त्रिक प्रणाली के तहत अनेक अधिकार दिए हुए हैं, जिनमे से एक अधिकार मत (वोट) देने का भी है और यह बाकी सभी अधिकारों से बड़ा है | इसी के जरिये हम मतदान कर मतदाता कहलाते हैं |
मुकेश डागर ने कहा कि एक अकेला व्यक्ति मतदान के जरिये सरकार गिरा भी सकता और उसे बनाने का भी दम रखता है | हमे अपने देश के लिए हमेशा निष्पक्ष होकर मतदान करना चाहिए और दूसरों को भी यही करने की सलाह देनी चाहिए। उन्होंने फरीदाबाद की जनता से अपील की कि हर कोई मतदान जरूर करे ताकि फरीदाबाद में मतदान का प्रतिशत देश में सबसे ज्यादा हो और ऐसा हुआ तो फरीदाबाद का नाम रोशन होगा।
Post A Comment:
0 comments: