फरीदाबाद: लगातार 10 दिनों तक अब फरीदाबाद में लोकसभा चुनावों को लेकर कुछ नेता एवं उनके समर्थक एक-दुसरे पर में जमकर कीचड़ उछालेंगे। सोशल मीडिया पर ऐसा देखा भी जा रहा है। पुराने वीडियो वाइरल किये जा रहे हैं। इन दस दिनों में गड़े-मुर्दे भी उखाड़े जाएंगे।
कांग्रेस की तरफ से कल से सेक्टर 28 के पास हुए पुराने झगडे का वीडियो वाइरल किया जा रहा है तो भाजपा की तरह से मीरापुर के अखबारों की कटिंग वाइरल की जा रही है जिन अखबारों में लिखा है कि मेरापुर में जगह-जगह पोस्टर लग गए हैं और पोस्टर में लिखा है कि अवतार भड़ाना ने मीरापुर की जनता को धोखा दिया और वहां के विधायक का पद छोड़ कांग्रेस में शामिल होकर फरीदाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ने लगे। पोस्टर में मीरापुर की जनता ने फरीदाबाद की जनता से अपील की है कि फरीदाबाद की जनता अवतार भड़ाना को सबक सिखाएं। पोस्टर में लिखा है धोखेबाज हो तुम अवतार। इस अख़बार में ये खबर छपी है।
अब भाजपा के कई व्हाट्सएप पेज पर मीरापुर का एक वीडियो वाइरल हो रहा है। इस वीडियो में मीरापुर की जनता का क्या कहना है देखें।
Post A Comment:
0 comments: