Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बच्चा पैदा होने के पहले जन्म प्रमाणपत्र बनाने वाले और बनवाने वालों पर वकील पराशर ने दर्ज करवाया FIR

Many-booked-for-fraud
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: फरीदाबाद में एक बड़े फ्राड गैंग के ऊपर कोर्ट से मामला दर्ज हो गया है। ये गैंग शहर में अवैध रजिस्ट्री, फर्जी कम्पलीशन, एक स्टाम्प पर दो रजिस्ट्री, रजिस्ट्री पर लाखों का लोन सहित कई तरह के गड़बड़झाले करते रहे। इस मामले में फरीदाबाद के तहसीलदर , नगर निगम के अधिकारी सहित आशीष मनचंदा, श्रीमती  प्रेम बड़ेजा पर के तहत मामला दर्ज हुआ है। इस गैंग पर धारा 420/467/468/471/409/120बी, 217,218,219 भा0द0सं0 के तहत  मुकदमा दर्ज हुआ है। बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के प्रधान एडवोकेट एलएन पाराशर ने ये मामला दर्ज करवाया है और उन्होंने  बुधवार को श्री सुनील कुमार ACJM Cum इलाका मजिस्ट्रेट के यहाँ याचिका दायर की थी और आज उस पर सुनवाई हुई जिसमे माननीय न्यायालय ने 156 (3) CRPC के तहत थाना सेन्ट्रल प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। 
जाने शिकायत में क्या लिखा गया था-

थाना: सैण्ट्रल, फरीदाबाद।

श्रीमान जी,

मुस्तगीस निम्नलिखित निवेदन करता है कि:-

1- यह कि मुस्तगीस पेषे से वकील है और उपरोक्त पते पर बतौर वकील प्रैक्टिस करता है व न्यायिक सुधार संघर्श समिति का अध्यक्ष है व फरीदाबाद में हो रहे घोटाले व सरकारी विभागो में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाता आ रहा है व फरीदाबाद की जनता के लिए समाज कल्याण के कार्य निषुल्क जनता की भलाई के लिए करता चला आ रहा है । 

2- यह कि प्रार्थी काफी समय से फरीदाबाद में हो रहे भ्रश्टाचार व सरकारी विभागों में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाई है व बिल्ड़रों व सरकारी विभागो के गैरकानूनी कारनामो को उजागर भी किया है । 

3-यह कि मुस्तगीस को पता चला कि मुल्जिमान नं0 1 व 2 ने फर्जी स्टाम्प पेपर जिसका जी.आर.एन. 19433484, सर्टीफिकेट नं0 म्0फ2016थ्487  दिनांक 17-06-2016 बनाकर एक फर्जी रजिस्ट्री  बनाकर मुल्जिमान नं0 3 के कार्यालय से फोटो एवं मोहर लगाकर तथा मुल्जिमान नं0 3 से साजबाज होकर फर्जी रजिस्ट्री तहसील कार्यालय, फरीदाबाद से करा ली । जबकि उस समय सैनिक काॅलोनी की रजिस्ट्री विभाग द्वारा बन्द थी ।  जो बाद में पता चला कि यह रजिस्ट्री इस स्टाम्प पेपर जिसका जी.आर.एन. 19433484, सर्टीफिकेट नं0 म्0फ2016थ्487  दिनांक 17-06-2016 वो तहसील कार्यालय सैक्टर-12, फरीदाबाद में पंजीकृत ही नहीं है व इसके बाद मुस्तगीस को पता चला कि यह स्टाम्प पेपर तो किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर जारी किया गया जिसका दुरूपयोग करके व सोची समझी के तहत जाली व फर्जी रजिस्ट्री तैयार करके इस पर बैंक केनफिन होम्स, से लोन पास अपने हक में करवा लिया है व इसी जाली व फर्जी रजिस्ट्री को दिखाकर बिजली का कनैक्षन मुल्जिमान नं0 1 ता 2 प्राप्त कर लिया है । मुल्जिमान नं0 1 व 2 बिल्डर हैं व सरकारी विभाग अधिकारियों के साथ साजबाज होकर व उनके पद का दुरूपयोग करके व अपना राजनेताओ से अपने आपको उनका करीबी बताकर अपने हक व फायदे में कार्य करा लेते हैं जिससे सरकार को करोड़ो रूपये की इंकम टैक्स चोरी व स्टाम्प डियूटी चोरी व जी.एस.टी.चोरी की है जिससे कि सरकारी राजस्व को क्षति पहुॅंचाई   है व नगर निगम के संबंधित अधिकारी से मिलकर फर्जी कमपलीषन सर्टीफिकेट लिया है । 

4- यह कि उपरोक्त मल्जिमानो ने आपसे साजबाज होकर व सोची समझी रणनिति के तहत किसी अन्य व्यक्ति को जारी स्टाम्प पेपर अपनी फर्जी रजिस्ट्री तैयार करवा कर उस पर बैंक से लोन अपने हक में पास करवा लिया व उक्त फर्जी रजिस्ट्री को दिखाकर उस पर बिजली का कनैक्षन भी ले लिया व सरकारी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों से साजबाज होकर व सरकारी विभाग में अपने पद का दुरूपयोग करके व फर्जी कागजात तैयार करके रजिस्ट्री करवा ली व स्टाम्प पेपर एवं जी.एस.टी. एवं इंकम टैक्स की चोरी करके, सरकारी राजस्व को नुकसान पहुॅचाया है । 

5- यह कि मुस्तगीस ने इस बाबत दरखास्त पुलिस आयुक्त महोदय, फरीदाबाद एवं अन्य आला अधिकारियों को भी दी थी । यह कि मुल्जिमानों के आला अधिकारियों व राजनेताओ से भी संबंध हैं जिसका फायदा उठाकर वह सरकारी विभागो के अधिकारियों पर नाजायज दबाव बनाकर अपने अनुसार कार्य करवा रहे हैं । 

6- यह कि दरखास्त की कापी जो मुस्तगीस ने आला अधिकरियों को दी थी, दरखास्त की कापी व स्टाम्प पेपर व रजिस्ट्री की कापी इस्तगासा के साथ लफ हजा है । दरखास्त पर कार्यवाही ना होने पर इस्तगासा पेष अदालत है ।

       अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि मुल्जिमान के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जावे व मुल्जिमान के खिलाफ जेर धारा 420/467/468/471/409/120बी, 217,218,219 भा0द0सं0 में मुकदमा दर्ज किया जाये । जनाब की अति कृपा होगी ।

इस शिकायत पर  कोर्ट से एफआईआर के आदेश हो चुके हैं और एक अन्य याचिका की तारीख चार जून है और जिसमे 1-आषीश मनचन्दा, पार्टनर मैसर्स वी.पी.स्पेस, बी-460, सैनिक कालोनी, सैक्टर-49, फरीदाबाद ।  

2-वरूण मनचन्दा, पार्टनर, मैसर्स वी.पी.स्पेस, बी-460, सैनिक कालोनी, सैक्टर-49, फरीदाबाद ।
3-दीपक विरमानी, पार्टनर मैसर्स वी.पी.स्पेस, बी-460, सैनिक कालोनी, सैक्टर-49, फरीदाबाद ।
4-सुर्दषन मनचन्दा, खरीदार मैसर्स वी.पी.स्पेस, बी-460, सैनिक कालोनी, सैक्टर-49, फरीदाबाद ।
5-श्रीमती साधना, खरीदार मैसर्स वी.पी.स्पेस, बी-460, सैनिक कालोनी, सैक्टर-49, फरीदाबाद ।
6-तहसीलदार बडखल तहसील, जिला फरीदाबाद । 
7-नगर निगम एन.आई.टी.फरीदाबाद संबंधित अधिकारी 
8-व अन्य लोगो पर भी मामला दर्ज किया जा सकता है। 
आपको बता दें कि ये वही गैंग है जो बच्चा पैदा होने के पहले जन्म प्रमाणपत्र बनवा लेता था और अधिकारी बना भी देते थे यानि खाली जगह पर फ़्लैट बना दिखा नगर निगम से कम्पलीशन ले लेते थे जबकि वहां सिर्फ खाली प्लाट होता था। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: