नई दिल्ली: प्रियंका, पित्रोदा, सिद्धू से शायद बात नहीं बन पा रही है इसलिए कांग्रेस ने अंतिम चरण में अपने चहेते नेता मणिशंकर अय्यर को मैदान में उतार दिया है। अय्यर छे चरणों के चुनाव में गायब थे लेकिन अब उनकी वापसी हो गई है और अय्यर ने जबरजस्त वापसी की है और फिर सुर्ख़ियों में छा गए हैं। मणिशंकर अय्यर ने 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए अपने विवादास्पद बयान 'नीच इंसान' को सही ठहराते हुए एक लेख लिखा और पूछा क्या मैं सही नहीं था। इसके अलावा कई अन्य मामलों में भी प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की है।
मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए अपने एक लेख में लिखा है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी जीतेंगे। 23 मई को देश की जनता उन्हें सत्ता से बाहर कर देगी। क्या आपको याद है कि मैंने 7 दिसंबर 2017 को क्या कहा था, क्या मेरी भविष्यवाणी सही नहीं थी।
आपको बता दें कि 2017 में नीच काण्ड करने के बाद कांग्रेस ने अय्यर को पार्टी से निकाल दिया था लेकिन जल्द फिर उनकी कांग्रेस में भर्ती हो गई थी। 2014 में भी अय्यर ने ही मोदी को चायवाला बोल भाजपा को बड़ी जीत का मौका दिया। अब फिर मैदान में आ गए हैं। देखें अब भाजपा की कुछ रैलियों में पीएम कैसे इसका फायदा उठाते हैं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी, पित्रोदा और सिद्धू से बात नहीं बन रही है इसलिए राहुल गांधी ने अय्यर को मैदान में उतार दिया है। ये गाना जरूर सुनें, अय्यर की वापसी के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। ट्वीट के नीचे वीडियो देखें
— Sumit Mattoo (@sumitmattoo) May 14, 2019
Post A Comment:
0 comments: