हर्षित सैनी: रोहतक, 24 मई। भाजपा ने पहले निगम फिर जींद उपचुनाव और अब लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में 72 प्लस सीटों पर कमल खिलाएगी। सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर शुक्रवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनसंघ ने 1971 में दीपक के चुनाव चिन्ह पर रोहतक सीट जीती थी और अब डॉ. अरविदं शर्मा ने इस सीट पर कमल खिलाया है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष का सूपड़ा साफ हो गया है, इसलिए सरकार की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्होंने सबका साथ सबका विकास की नीति पर केन्द्र व प्रदेश सरकार काम कर रही है और विकास का पहिया निरंतर जारी रहेगा। वर्ष 2016 में हिंसा के बाद प्रदेश की जनता ने संकल्प लिया था कि परिवारवाद की राजनीति का खात्मा कर देगे और जनता ने यह साबित कर दिखाया। भाजपा सरकार की नीतियों पर जनता ने विश्वास जताया है, जिसे पार्टी कायम रखेगी।
सहकारिता मंत्री ने पूर्व सीएम हुड्डा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को अहंकार हो गया था और लोकतंत्र में जनता इसका हिसाब कर देती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आग के हवाले करने वाले व भाईचारा तोड़ने वालों का भ्रम टूट गया है और अब उनके पास कुछ नहीं बचा। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं को जीत की बधाई देते हुए कहा कि कार्यकर्त्ताओं की मेहनत सफल हुई है।
उन्होंने कहा कि 1971 में मुखतार सिंह मलिक ने जनसंघ से दीपक के चुनाव चिन्ह पर रोहतक सीट जीती थी और अब डॉ. अरविंद शर्मा ने यह इतिहास दोहराया है। प्रदेश की जनता ने दस की दस सीटे प्रधानमंत्री मोदी की झोली में डाली है। केन्द्र सरकार के पांच साल व प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल के कार्यों पर जनता ने मोहर लगाई है।
उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा 72 प्लस सीटों पर जीत दर्ज करेगी और रोहतक विधानसभा की चारों सीटों कमल खिलेगा। उनका कहना कि अब परिवारवाद की राजनीति खत्म हो चुकी है और विचारधारा की राजनीति शुरू हुई है। भाजपा का एक ही लक्ष्य है, सबका साथ सबका विकास।
इस अवसर पर सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, जिलाध्यक्ष अजय बंसल, शमशेर खरकडा, रामकरण हुड्डा, डॉ. रीटा शर्मा, शमशेर खरक, अनिता बुधवार, पूर्व विधायक सरिता नारायण, कांता देवी, चेतना अरोड़ा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: