फरीदाबाद। बसपा से लोकसभा चुनाव लड़े प्रत्याशी मनधीर सिंह मान ने रतन वाटिका में बहुजन समाज पार्टी की हार के बाद कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेजन में जहां एक तरफ हार को लेकर मंथन किया गया, वहीं दूसरी तरफ राजकुमार सैनी की पार्टी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के साथ गठबंधन को आगे बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई। इस मौके पर सम्मेलन में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। वही इस मौके पर बसपा से लोकसभा चुनाव लड़े प्रत्याशी मनधीर सिंह मान ने लोकसभा के मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिन लोगों ने उन्हें वोट दिए हैं और जिन्होंने नहीं दिए, उन सभी का धन्यवाद करना चाहते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि वह बेशक चुनाव हार गए हो लेकिन जंग नहीं हारे हैं। यह लड़ाई लगातार आगे उन पार्टियों से चलती रहेगी जो समाज को जातिवाद और धर्म के नाम पर बांटना चाहती है। अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हुए कहा कि मशीनों में गड़बड़ी कर भाजपा यहां से जीती है। यदि भाजपा में हिम्मत हो तो बैलट पेपर से चुनाव करा कर दिखाए। मनधीर सिंह मान ने कहा कि राजकुमार सैनी की पार्टी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के साथ गठबंधन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं , इस पर उनका शीर्ष नेतृत्व मंथन कर रहा है और जल्द ही कोई फैसला सामने आएगा।
Post A Comment:
0 comments: