फरीदाबाद: 3 मई 2019 को मृतक रामवीर अपने साथी रणबीर पुत्र श्री ढल्लू निवासी गांव भतोला के पशुओं के प्लॉट में अपने अन्य साथियों सहित शराब पी रहे थे। तभी अचानक उनमें से एक साथी ने कहा सुनी पर मृतक रामवीर को फावड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी थी। जिसपर उसके भाई सतवीर पुत्र श्री अर्जुन निवासी गांव भतौला ने पुलिस को दी सूचना पर थाना खेडीपुल में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की जांच कर रहे ए.एस.आई शिव कुमार ने बताया कि कहासुनी पर आरोपी श्यामू ने वारदात को अंजाम दिया था।
गिरफतार आरोपीः-
श्यामू पुत्र श्री ओम प्रकाश गांव भतोला फरीदाबाद।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफतार किया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर उससे वारदात में प्रयोग किया गया फावडा बरामद किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: