नई दिल्ली: मध्यप्रदेश को हम बंगाल नहीं बनने देंगे। गुंडातंत्र को हावी नहीं होने देंगे। लोगों को डराया, धमकाया जा रहा है। यह भारतीय जनता पार्टी किसी कीमत पर सहन नहीं करेगी। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिन्होंने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश चुनाव में हिंसा की ऐसी घटना कभी नहीं हुई। भाजपा कार्यकर्ता नेमीचंद जी ने जब भाजपा को वोट देने की बात कही तो कांग्रेस के लोगों ने देख लेने की धमकी दी और शाम को घर में घुसकर गोली मार दी।
उन्होने बताया कि नेमीचंद जी को बचाने में उनकी पत्नी और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हैं। कमलनाथ प्रदेश को कहां ले जाना चाहते हैं? कांग्रेस की सरकार जब से आई है, राजनैतिक विद्वेष की भावना से काम कर रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं पर केस बनाये जा रहे हैं। स्व. नेमीचंद जी के परिजनों को रु. 5 लाख की सहायता राशि मध्य प्रदेश भाजपा की तरफ से तत्काल दी जाएगी। इसके अलावा परिवार की हरसंभव मदद पार्टी द्वारा की जाएगी।
स्व. नेमीचंद जी के परिजनों को रु. 5 लाख की सहायता राशि @BJP4MP की तरफ से तत्काल दी जाएगी। इसके अलावा परिवार की हरसंभव मदद पार्टी द्वारा की जाएगी।: श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/N5u4XRMkIV— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 20, 2019
Post A Comment:
0 comments: