नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के लिए पांचवें चरण का मतदान जारी है। आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है। 7 राज्यों में 51 सीटों पर होने वाले मतदान में करीब 8.75 करोड़ मतदाता करेंगे। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के इस मतदान में सत्तारूढ़ भाजपा और उसके सहयोगियों के लिए काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है।
साल 2014 के चुनाव में इनमें से 40 सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगियों ने जीत दर्ज की थी। दो सीटें कांग्रेस के हाथ आयी थीं, जबकि शेष पर अन्य विपक्षी दलों ने जीत हासिल की थी। उत्तरप्रदेश में 14, राजस्थान में 12, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश में 7-7 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, बिहार में 5, झारखंड में 4 सीटों पर वोटिंग हो रही है । इनके अलावा जम्मू-कश्मीर की लद्दाख, अनंतनाग सीट के लिए पुलवामा और शोपियां जिलों में मतदान हो रहा है।
Post A Comment:
0 comments: