नई दिल्ली: पांचवें चरण के मतदान जारी हैं। सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र अमेठी का एक वीडियो वाइरल हुआ है। वीडियो में कहा गया है कि अमेठी के गौरीगंज में एक बुजुर्ग महिला से जबरन हाँथ के पंजे की बटन दबवाइ गई है। महिला का कहना है कि वो कमल के फूल का बटन दबाना चाहती थी लेकिन उसका हाँथ पकड़ पर उससे पंजे के की बटन दबवा दी गई।
वीडियो के साथ लिखा गया है कि हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजा पर धर दिहिन हम देहे जात रहिन कमल पर ( कमल पर देना चाहती थी, जबरदस्ती पंजा पर डलवा दिया)
यह मामला गौरीगंज के गूजरटोला बूथ नंबर 316 का है जहाँ पीठासीन अधिकारी ने जबरदस्ती कांग्रेस को डलवा दिया ।
हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजा पर धर दिहिन हम देहे जात रहिन कमल पर ( कमल पर देना चाहती थी, जबरदस्ती पंजा पर डलवा दिया)यह मामला गौरीगंज के गूजरटोला बूथ नंबर 316 का है जहाँ पीठासीन अधिकारी ने जबरदस्ती कांग्रेस को डलवा दिया ।।@smritiirani @ECISVEEP @AmethiDm pic.twitter.com/RR9jv4pUF0
— Chowkidar Vivek Maheshwari (@im_VMaheshwari) May 6, 2019
Post A Comment:
0 comments: