फरीदाबादः दिनांक 11 मई 2019 को संजय कुमार पुलिस आयुक्त महोदय ने पुलिस बल के साथ नाके, अतिसंवेदनशील और सवेंदनशील बूथ के अलावा खान दौलतराम धर्मशाला, लखानी धर्मशाला, डीएवी पब्लिक स्कूल सै0 14, यादव धर्मशाला सै0 16, गुर्जर भवन सै0 16 और अग्रवाल धर्मशाला सहित सभी मतगणना केंद्रो को चैक कर जायजा लिया।
जैसा की विधित है फरीदाबाद लोकसभा सीट पर 6 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें 1351 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सभी 6 निर्वाचन क्षेत्र में 190 संवेदनशील एवं 194 अति संवेदनशील पोलिंग बूथ है।
श्रीमान संजय कुमार पुलिस आयुक्त महोदय ने चुनाव डयुटी चैक करने के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हम चुनाव करवाने के लिए फरीदाबाद पुलिस पूर्ण रुप से तैयार है।
चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए करीब 5000 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी लगाए हैं। जिसमें 60 इंस्पेक्टर, 540 एनजीओ रैंक के ऑफिसर, 500 हवलदार, 2000 कांस्टेबल एवम 1500 होमगार्ड के अलावा केंद्रीय बल व गुजरात पुलिस की 4 कंपनियों के जवान बूथ, नाके, पेट्रोलिंग व मतगणना केंद्रो पर तैनात किए गए।
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट पर सभी 6 निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथो को चिन्हित किया गया है जिसके मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
फरीदाबाद विधानसभा सीट के सभी 6 निर्वाचन क्षेत्र पर स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है जिसमें प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में तीन एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट एवं 3 एनजीओ ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।
सभी 6 निर्वाचन क्षेत्रों में फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है जिसमें प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 3 एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के 3 एनजीओ रैंक के ऑफिसर तैनात होंगे।
इसके अलावा सी विजील एप टीम में सभी 6 निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र पर 3 सी विजील एप मेंबर एवं 5 पुलिसकर्मी तैनात होंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार 2019 के चुनाव में 50 से अधिक पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है और 50 से अधिक इन्टरस्टेट व इन्टरनल नाके लगाकर फोर्स तैनात की गई है।
उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ पर झगड़ा करने वाले लोगों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी अगर किसी भी पोलिंग बूथ पर कोई भी व्यक्ति झगड़ा करता हुआ मिला तो उसके खिलाफ बिना देरी के मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि निडर होकर मतदान करे। मतदान करते समय किसी भी प्रकार का झगड़ा ना करें अपने शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की मदद करें।
Post A Comment:
0 comments: