Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अरावली अवैध बोरिंग, NGT ने DC को दिए तुरंत ऐक्शन लेने के आदेश

LN-Parashar-NGT-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: अरावली पर हो रहे अवैध खनन व् बोरिंग को लेकर अब एनजीटी ने ऐक्शन किया है और बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एलएन पाराशर की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए फरीदाबाद के डीसी को तुरंत ऐक्शन लेने के आदेश दिए हैं। 

वकील पाराशर ने बताया कि मैंने 18 जनवरी 2019 को एनजीटी के पास शिकायत पत्र भेजा था और बताया था कि अनंगपुर के पास अरावली क्षेत्र में अवैध बोरिंग हो रही है। वकील पाराशर ने कहा कि इस बोरिंग की शिकायत मैंने स्थानीय अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके बाद मैंने एनजीटी से इसकी शिकायत की और बोरिंग मशीन की तस्वीरें भेजी जिसके बाद अब एनजीटी ने फरीदाबाद के जिला अधिकारी को तुरंत ऐक्शन लेने का आदेश दिया है। 

वकील पाराशर ने बताया कि सूरजकुंड क्षेत्र में अरावली पर कई माफिया अवैध बोरिंग कर जल दोहन कर रहे हैं और कई माफिया दिल्ली में फरीदाबाद का पानी बेंच रहे हैं जबकि फरीदाबाद के कई क्षेत्रों के लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। वकील पाराशर ने कहा कि फरीदाबाद के कई  क्षेत्रों में रैनीवेल का पानी सप्लाई होता है जो पीने योग्य नहीं होता लेकिन गरीब मजबूरन इस पानी को पीते हैं। वकील पाराशर ने कहा कि अरावली क्षेत्र का पानी साफ़ और मीठा है जिसे माफिया दिल्ली में बेंच रहे हैं और हर रोज सैकड़ों टैंकर पानी दिल्ली में बेंचा जाता है। पाराशर ने कहा कि पहाड़ों पर एक दो नहीं सैकड़ों अवैध बोर हुए हैं और अधिकतर माफियाओं ने करवाए हैं जो पानी बेंचते हैं। उन्होंने कहा यही सब देख मैंने अवैध जल दोहन की शिकायत एनजीटी से की और अब एनजीटी ने जो आदेश दिए हैं उसे देख मुझे आशा है कि जिला प्रशासन जल माफियाओं पर कार्यवाही अवश्य करेगा। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: