फरीदाबाद: फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित हरियाणा राज्य खेल परिसर में अभ्यास करने आने वाले खिलाड़ी मुख्य द्वार के समय से न खुलने से बहुत परेशान हैं। सोमवार को कई खिलाडियों ने बार एसोशिएशन के प्रधान एलएन पाराशर को खेल परिसर में बुलाकर उनसे फ़रियाद की कि खेल परिसर का गेट समय से खुलवाने की कृपा करें।
वकील पराशर ने बताया कि खिलाडियों का कहना है कि खेल परिवार का मुख्य द्वारा सुबह चार बजे खुलना चाहिए जबकि पांच बजे खोला जाता है। कई खिलाडियों को सुबह स्कूल-कालेज जाना होता है इसलिए वो सुबह चार बजे खेल परिसर पहुँच जाते हैं लेकिन एक घंटे बाद द्वार खुलने के कारण वो गेट पर ही खड़े रहते हैं और देरी से गेट खुलने के कारण उनके अभ्यास करने का ज्यादा समय नहीं मिल पाता।
वकील पाराशर ने बताया कि खेल परिसर के शौंचालय अधिकतर बंद रहते हैं और महिला शौंचालय तो हमेशा बंद रहता है और शौंचालय पर ताला जड़ दिया जाता है जिस वजह से खेल परिसर में अभ्यास करने पहुँचने वाली महिला खिलाड़ी बहुत परेशान रहती हैं। पाराशर ने कहा कि खेल परिसर में पहुँचने वाले खिलाड़ी व् कोच सम्बंधित अधिकारियों से कई बार बोल चुके हैं कि गेट समय से खुलवाया जाए लेकिन किसी ने खिलाडियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अब शहर में प्रचंड गर्मी पड़ रही है और समय से गेट खोल दिया जाए तो खिलाड़ी सुबह ज्यादा समय तक अभ्यास कर पाएंगे।
पाराशर ने कहा कि स्टेडियम में पानी की समस्या थी। हाल जब मैंने आवाज उठाया था तो मशीनों की मरम्मत करवाई गई और फ़िलहाल खिलाड़ियों को शुद्ध पानी मिलने लगा है। उनकी अन्य समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का प्रयास करूंगा।
Post A Comment:
0 comments: