फरीदाबाद: पल्ला के पास चल रहे एक मिक्सर प्लांट को लेकर हाल में बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एलएन पाराशर ने कहा था कि ये प्लांट यहां प्रदूषण फैला रहा है और आस पास की कालोनियों के लोग इस प्लांट से उड़ रही धूल से परेशान हैं। पाराशर ने इसकी कई विभागों के अधिकारियों से की थी लेकिन किसी ने संज्ञान में नहीं लिया। पाराशर ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से भी की थी और अब फरीदाबाद पुलिस ने इस मामले पर पाराशर को लेटर भेजा है कि इसकी जांच डीसीपी सेन्ट्रल को सौंपी गई है। पाराशर ने कहा कि पुलिस को छोड़कर अन्य विभाग के अधिकारी अब तक सो रहे हैं। मुझे आशा है कि पुलिस इस प्लांट पर ऐक्शन लेगी।
उन्होंने कहा कि पल्ला के पास गणपति कालोनी स्थित ये प्लांट यहाँ अवैध रूप से बना है और आस पास की कई कालोनियों के लाहों लोग इस प्लांट से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने बताया कि वो अपने घर की छत पर अगर कपडे धोकर फैलाते हैं तो कपडे काले हो जाते हैं क्यू कि दिन भर धूल उड़ती रहती है। पाराशर ने कहा कि इस प्लांट में सीमेंट, बजरी, रेत की मिक्सिंग होती है और हलके सी भी हवा चलती है तो लोगों के घरों पर कई कई इंच तक इससे निकली हुई धुल जम जाती है।
उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मैंने मुख्य सचिव हरियाणा, पर्यावरण विभाग, नगर निगम फरीदाबाद से भी की थी और उन्हें बताया था कि ये प्लांट कई कालोनियों के लोगों को बीमार कर रहा है और लोगों को साँस लेने में परेशानी होती है और लोगों के फेफड़े खराब होने लगे है लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया। सिर्फ पुलिस अपना काम करते दिख रही है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस न हो तो शहर के कई विभाग के अधिकारी शहर को बेंचकर खा जाएँ। उन्होंने कहा कि इस प्लांट को शहर से दूर लगाया जाए ताकि लाखों लोग असमय न मरें। अगर प्लांट लगाने वाले नहीं मानते तो इन पर मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि मैंने 11
मई को सभी विभागों के अधिकारीयों से इसकी शिकायत की थी। 13 मई को पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया और डीसीपी सेन्ट्रल को इस मामले की जाँच सौंपी गई है।
Post A Comment:
0 comments: