पिहोवा राकेश शर्मा: हरियाणा अब तक : गत दिनों उपमंडल के गांव गुमथला गढू में घर के आंगन में सोए हुए व्यक्ति को आग लगाने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। आग लगाने वाले गैर व दुश्मन नहीं बल्कि घायल व्यक्ति की पत्नी व उसका आशिक निकले। पुलिस ने आग से झुलसे व्यक्ति बुधराज की पत्नी व उसके आशिक को काबू किया है। आग लगाने से पूर्व दोनों ने उसे खाने में पहले नींद की गोलिया खिलाई जिससे बुधराज बेसुध होकर गहरी नींद सो गया। उसके बाद दोनों ने आपस में शारीरिक सबंध बनाए उसके बाद उन दोनों ने बुधराज के हाथ बांध दिए ओर पैट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। उन दोनों का मुख्य मकसद बुधराज को खत्म करना था क्योंकि बुधराज उनके प्रेम प्रसंग में रोडा बना हुआ था। बुधराज को भी अपनी पत्नी का श्यामलाल के साथ प्रेम प्रसंग का पता चल चुका था। जिसे हटाने के लिए उन्होंने बुधराज को मारने की योजना बनाकर यह कदम उठाया। लेकिन वे अपने इस घिनौने कार्य मेंं सफल नही हो पाए। थानाध्यक्ष गुरविंद्र सिंह ने बताया कि जब पुलिस टीम ने इस बारे आग से झुलसे व्यक्ति बुधराज की पत्नी सीना से बातचीत की तो उन्होंने कोई भी संतोषजनक जवाब नही दिया तथा पुलिस को गुमराह करती रही। इतना ही नही इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद वह अपने पति का हालचाल पूछने एक बार भी अस्पताल में नही गई। इसी आशंका के चलते बुधराज के परिजनों को शक हुआ ओर इस शक बारे पुलिस को अवगत कराया। शक के आधार पर पुलिस ने जब सख्ती से बुधराज की पत्नी सीना से पूछताछ की तो उसने मामले की सारी सच्चाई सामने रख दी ओर कबूलते हुए कहा कि उसने व उसके आशिक श्याम लाल निवासी गुमथला गढू के साथ मिलकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया है।
पत्नी व आशिक कईं दिनों से बना रहे थे बुधराज की हत्या की योजना
थानाध्यक्ष गुरविंद्र सिंह के अनुसार आरोपी सीना के घर के समीप गांव गुमथला गढू के ही युवक श्याम लाल की परचून की दुकान है। जिसके साथ उसका पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वे दोनों अक्सर रात्रि के समय बुधराज के घर पर मिला करते थे। मिलने से पूर्व श्याम लाल द्वारा दी गई नींद की गोलियों को सीना अपने पति बुधराज को रात्रि के खाने में मिलाकर दे देती थी। जिससे बुधराज बेसुध होकर गहरी नींद सो जाता था। उसके पश्चात वे दोनों अपने प्रेम प्रसंग का इजहार किया करते थे। सीना ने बताया कि उन दोनों के प्रेम प्रसंग का उसके पति बुधराज को पता चल चुका था। अक्सर उन्हें यह खतरा रहता था किसी दिन बुधराज उन्हें आपत्तिजनक हालत में न देख ले। उसको अपने रास्ते से हटाने के मकसद से उन दोनों ने बुधराज को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई। जिसको सिरे चढ़ाते हुए उन्होंने 26 मई की रात्रि को बुधराज को रात्रि खाने में नींद की गोलियां दे दी उसके पश्चात बुधराज घर के आंगन में चारपाई पर सो गया। सुबह लगभग 3 बजे योजनाबद्ध तरीके से उन्होंने बुधराज के हाथ चारपाई से बांध दिए ओर उस पर पैट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पुलिस ने इस संदर्भ में बुधराज के चाचा रघुबीर सिंह की शिकायत पर आरोपी सीना व श्याम लाल को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भा.द.स. की धारा 120बी, 307 व एस.सी.एस.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई थी।
Post A Comment:
0 comments: