Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

देश व प्रदेश की जनता ने भाजपा व नरेंद्र मोदी में आस्था जताई :- नायब सैनी

Kurukshetra-Haryana-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

बाबैन, 29 मई राकेश शर्मा: कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद नायब सैनी ने कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना अपार समर्थन देकर एक बड़ी जीत दिलाने का काम किया है। यह जनता की दुरगामी सोच का परिणाम है कि देश व प्रदेश की जनता ने भाजपा व नरेंद्र मोदी में आस्था जताई है। सांसद नायब सैनी बाबैन के रायल पैलेस में भाजपा कार्यकत्र्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक की अध्यक्षता लाडवा विधायक पवन सैनी ने की। सांसद नायब सैनी ने कहा कि कार्यकत्र्ताओं ने पिछले पांच साल में जमीनी स्तर पर मेहनत की है जिसके सार्थक परिणाम सामने आए है और बूथ प्रमुख व पन्ना प्रमुखों ने अपनी जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाया है। 

उन्होंने कहा कि पिछले पांच में जो कमी रह गई थी उसे पूरा करके संसदीस क्षेत्र विकास की नई बुलदीयों को छूएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मनोहर लाल सरकार व केंद्र की सरकार की नीतियों को देखते हुए राज्य के लोगों ने सभी दस सीटों पर भाजपा को सौपने का काम किया है और ऐसा करके जनता ने क्षेत्रवाद परिवारवाद पर लगाम लगाने का काम किया है इसके लिए प्रदेश की जनता बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में अन्य सभी दलों को प्रदेश की जनता लोकसभा चुनाव की तरह धुल चटाएगी। 

लाडवा विधायक पवन सैनी ने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं लाडवा हल्के के हर कार्यकत्र्ता का दिल की गहराईयों से धन्यावाद करता हूं की लाडवा विधानसभा क्षेत्र से नायब सैनी को रिर्काड़ तोड़ मतों से जिताकर भेजा है। उन्होंने कहा कि लाडवा हलके की जनता एक बार विधानसभा चुनावों में भी इसी प्रकार एकजुट होकर एक बार फिर जोटा मार दियों ताकि सभी अन्य पार्टियों के प्रत्याशीयों की जमानते जब्त हो सके।
इस मौके पर लाडवा विधायक पवन सैनी, जिलाध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापुर, मंडल अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सतबीर मंगौली, नैब सिंह ईशरहेड़ी, कार्यवाह सरपंच सूर्या सैनी, राय सिंह घिसरपड़ी, गुरदीप मंंगौली, मलकीत बरगट, डिम्पल सैनी, जिला परिषद सदस्य रीना सैनी, सरपंच रविन्द्र भैणी, विकास शर्मा जालखेड़ी, गुरमेल ईशरहेड़ी, संजीव सुरजगढ़, सरपंच गुरदीप कलालमाजरा, जयभगवान बीड़ सुजरा, सरपंच अमित बीड़कालवा, सरपंच चमनलाल व अन्य भाजपा कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: