कुरुक्षेत्र 26 मई राकेश शर्मा: जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा -1 ने भारतीय सेना के फर्जी दस्तावेजों से शराब की तस्करी करने के आरोप में दो गिरफतार किया गिरफ्तार| कैंटर सहित 900 पेटी WISHKY MARKA BESTO अंग्रेजी पव्वे जिसकी 10800 बोतल शराब भी बरामद करने में सफलता हासिल की| यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र, श्रीमती आस्था मोदी ने दी |इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये श्री मति मोदी ने बताया कि जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा -1 के प्रभारी निरीक्षक मनदीप सिंह के नेतृत्त्व में काम करते हुए अपराध शाखा एक की टीम थाना सदर के इलाका में गश्त पर थी की हवलदार सुरिंदर सिंह को गुप्त सुचना मिली कि एक बंद बॉडी का केंटर जिसका न० HR65-6629 जिसको संजय पुत्र पृथ्वी सिंह वासी राजस्थान चलाकर ला रहा है| जिसके आगे अंग्रेजी में GATIKWE लिखा हुआ है | जोकि पंजाब की तरफ से काफी मात्रा में शराब की पेटियां लोड करके ला रहा है| जिसने भारतीय सेना के फर्जी कागजात तैयार करवा रखे| यह शराब बिहार में जाएगी| जिसकी सुचना के आधार पर हवलदार सुरिंदर सिंह ने उप निरीक्षक सुभाष चन्द, ए एस आई रमेश कुमार, हवलदार गुरुबक्श सिंह, सिपाही संदीप कुमार, हवलदार चालक बलदेव सिंह को सरकारी गाड़ी सहित मौका पर बुलाकर चिड़ियाघर के सामने जी टी रोड पर नाकाबंदी करके शाहबाद की तरफ से आने वाले ट्रंको को चेक किया|
चेकिंग के दौरान नाकाबंदी के 10/15 मिनट के बाद एक बंद बॉडी का केंटर मार्का आइशर जिसके आगे अंग्रेजी मेंGATIKWE लिखा हुआ है जिसको पुलिस की टीम ने इशारा करके साइड में लगवा कर चालक व उसकी साइड में बैठे एक लड़के को काबू किया जिसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम संजय कुमार उर्फ संजू पुत्र पृथ्वी सिंह वासी इन्दासर थाना शादल पुर जिला राजगड राजस्थान तथा दुसरे ने अपना नाम संजय पुत्र कृषण कुमार वासी मंगल पुठ्ठी जिला हिसार बताया जिस से गाड़ी में लोड सामान बारे कागजात मांगे तो उसने भारतीय सेना के दो अलग अलग भारतीय सेना 23 जाट रेजिमेंट जिस पर भारतीय सेना की गोल मोहर तथा लेफ्टीनेंट कोलोनैल के हस्ताक्षकर शुदा पत्र पेश किये| जिसमे एक पत्र लुधियाना कैंट से कानपूर कैंट तथा दुसरे में कानपूर कैंट से सिलीगुड़ी कैंट की ऑथोरिटी तथा केंटर के कागजात पेश किये| केंटर को चेक करने पर उसमे पत्रों में दर्शाये गए सामान नहीं मिले बल्कि उसके अंदर शराब के पव्वों से भरी 900 पेटियां लोड थी| जिसने पूछताछ पर बताया कि ये सभी कागजात प्रशासन को धोखा देने के लिए तैयार किये हुए हैं| यह भी बताया कि कागजों के दो लिफाफे उनको गाड़ी के मालिक ने दिए थे| उन दोनों के खिलाफ थाना सदर थानेसर में धोखाधड़ी तथा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया| शराब तहत केंटर को कब्ज़ा पुलिस में लिया गया| जिनको आज माननीय अदालत में पेश करके तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया | जाँच जारी है|
Post A Comment:
0 comments: