नई दिल्ली: ईवीएम को लेकर एक दो नहीं 22 विपक्षी दल आज एकजुट दिखे और इन दलों के सभी नेताओं ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की। विपक्ष ने EC से मांग की है कि 23 मई को मतगणना शुरू होने से पहले बिना किसी क्रम के चुने गए पोलिंग स्टेशनों पर वीवीपीएटी पर्चियों की जांच की जाए। उधर, चुनाव आयोग ने बयान जारी कर स्ट्रांगरूम्स में रखे गए EVMs की सुरक्षा को लेकर जाहिर की जा रही तमाम आशंकाओं को खारिज कर दिया है।
22 दलों के नेताओं ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में जिन प्रमुख विपक्षी नेताओं ने हस्ताक्षर किए, उनमें कांग्रेस नेता अहमद पटेल, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, अभिषेक मनु सिंघवी और राज बब्बर, TDP के चंद्रबाबू नायडू, SP के राम गोपाल यादव, CPI-M से सीताराम येचुरी, तृणमूल कांग्रेस से डेरेक ओ ब्रायन, आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल, बसपा से सतीश चंद्र मिश्रा एवं दानिश अली, DMK से कनिमोई, RJD से मनोज झा, NCP से प्रफुल्ल पटेल एवं माजिद मेमन, HAM से रजनीश कुमार आदि शामिल थे।
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल भी इन नेताओं के साथ थे जो सुर्ख़ियों में हैं। केजरीवाल के खास साथी रहे कुमार विश्वाश ने दो तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा है कि तुम निकले थे लेने स्वराज, सूरज की सुर्ख़ गवाही में ,
पर आज स्वयं “टिमटिमा” रहे, जुगनू की नौकरशाही में
तुम निकले थे लेने स्वराज, सूरज की सुर्ख़ गवाही में ,पर आज स्वयं “टिमटिमा” रहे, जुगनू की नौकरशाही में...!😳👎 pic.twitter.com/HO7LjGDA8D
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 21, 2019
Post A Comment:
0 comments: