फरीदाबाद: शहर के लाखों लोगों को कल से एक चिट्ठी का इन्तजार था, जो कल नहीं आई । अब दिल्ली से एक फोन आ गया है और फरीदाबाद के भाजपा सांसद कृष्णपाल गुर्जर कल एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्र सरकार में मंत्रिपद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण आज शाम 7 बजे होगा। शहर के भाजपा समर्धकों की निगाहें आज सुबह से इस फोन पर टिकीं थीं। कृष्णपाल गुर्जर के विरोधियों की निगाहें भी इसी फोन पर थीं और विरोधी अफवाह उड़ा रहे थे कि इस बार गुर्जर केंद्र में मंत्री नहीं बनेंगे। कोई फोन नहीं आएगा।
अब एक बार फिर विरोधियों की हार हुई है। कृष्णपाल गुर्जर को एक हफ्ते के अंदर दुबारा बड़ी जीत मिली है। भाजपा नेता विजय बैसला ने इस बात की पुष्टि की है और विजय बैसला एक बार फिर जश्न मनाने की तैयारी में जुट गए हैं। सेक्टर 28 में कृष्णपाल गुर्जर के दफ्तर पर रौनक और बढ़ गई है। कुछ कार्यकर्त्ता आज जमकर पटाखे फोड़ेंगे । कुछ देर में धड़ाम-धड़ाम होते देखा जाएगा दफ्तर के आस-पास के मिठाई विक्रेताओं की एक बार फिर मौज आ गई है। ऐसे मौकों पर उन्हें अपनी मिठाइयों के मुँह मांगे दाम मिलते हैं।
Post A Comment:
0 comments: