फरीदाबाद: लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस की पॉजिटिव खबरों के नीचे 70 फीसदी से ज्यादा निगेटिव प्रतिक्रिआएं आती थीं जिन्हे लेख लग रहा था कि चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत हो सकती है। अब वो सब सच साबित हो रहा है। फरीदाबाद के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को उसी तरह से वोटें मिल रहीं हैं जैसे उम्मीद थी और इस समय तक उन्हें 572710 वोटें मिल चुकी हैं जबकि कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना को 153187 वोटें मिली हैं।
भाजपा नेता प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी ने अभी कुछ देर पहले लड्डू बाँट जीत का जश्न मनाया और उन्होंने भाजपा महामंत्री एवं वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी को जीत की बधाई दी। पप्पी ने कहा कि केपी गुर्जर इस बार 8 लाख से ज्यादा वोटें पा सकते हैं और कम से कम साढ़े पांच लाख वोट से जीत तय है।
Post A Comment:
0 comments: