फरीदाबाद: कल लोकसभा चुनावों में रिकार्ड मतों से जीतने वाले फरीदाबाद के भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि राष्ट्रनिर्माण में भागीदारी एवं देशहित में प्रचण्ड बहुमत देकर भारतीय जनता पार्टी की सशक्त सरकार देने के लिए देश की महान जनता एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं का हृदय से कोटि-कोटि आभार।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मैं पुनः अपनी प्रतिज्ञा दोहरा कर कहना चाहता हूँ कि फरीदाबाद का विकास और फरीदाबाद वासियों की आकांक्षाओं को पूरा करना ही मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य है। आपके प्रति एक समर्पित प्रतिनिधि के रूप में मैं सदैव तत्पर रहूँगा।
( तस्वीर कृष्णपाल गुर्जर और पार्षद अजय बैसला )
Post A Comment:
0 comments: