फरीदाबाद:कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना को उनके गृह क्षेत्र में भाजपा से ज्यादा वोट पाना एक बड़ी चुनौती है और सूत्रों की मानें तो सूरजकुंड क्षेत्र में भाजपा हर हालत में अवतार भड़ाना से ज्यादा वोट पाने का हर जुआड़ कर रही है। जल्द अनंगपुर और उसके आस पास के इलाकों में भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल की जनसभाएं देखी जा सकतीं हैं और आज अनखीर में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का कार्यक्रम भी चल रहा है। कल सुबह अनंगपुर के पास मोदी अगेन पीएम के प्रदेश प्रभारी प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमे बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर भाग लेंगे। 12 मई को चुनाव है और अब प्रचार के लिए पांच दिन रह गए हैं ऐसे में अब अंतिम ओवर चल रहे हैं और कल सूरजकुंड क्षेत्र में गुर्जर के लिए धुआंधाड़ बैटिंग हो सकती है। हो सकता है पप्पी के अलांवा अनंगपुर के लोग भी गुर्जर का स्वागत करें।
पप्पी इस कार्यक्रम की जोरदार तैयारी में जुट गए हैं और संभव है कल का कार्यक्रम पूरी तरह से सफल हो। पप्पी के मुताबिक कल दिनांक 7 मई समय प्रातः 8:00 बजे भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद के लोकसभा प्रत्याशी चौधरी कृष्णपाल गुर्जर व बहन सीमा त्रिखा विधायक बडकल हमारे कार्यालय सूरजकुंड रोड नियर आनंद वन पर पधार रहे हैं जहां पर हमने मिशन मोदी अगेन पीएम 2019 संगठन के तत्वाधान में युवा संवाद सभा का आयोजन किया हुआ है इस प्रोग्राम में आप सादर आमंत्रित हैं आए हुए अतिथियों का हम सभी साथी मिलकर स्वागत करेंगे आप सभी साथियों और दोस्तों से अनुरोध है कि समय पर पहुंचने की कृपा करें।
Post A Comment:
0 comments: