Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा अब तक ExitPoll, KP गुर्जर की जीत तय, कल से ही शुरू हो जायेगा लड्डू वितरण कार्यक्रम

KP-Gurjar-will-Win
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली/ फरीदाबाद: अभी तक एक्जिट पोल के जो रुझान आए हैं उनके मुताबिक 2019 में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है। अभी तक जिन चैनलों ने 542 सीटों के रुझान पेश किए हैं, उनके आधार पर फिर एक बार, मोदी सरकार, अधिकतर चैनल एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलती दिखा रहे हैं। बात करते हैं हरियाणा की तो यहाँ भाजपा को लगभग 9 सीटें मिलती हुई बताया जा रहा है। कोई 8 तो कोई 9 सीटें बता रहा है। 23 मई को पता चलेगा कि किस चैनल की बात कितनी सच है। 

हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट की बात करें तो हरियाणा अब तक ने दो घंटे पहले अपने पाठकों से पूंछा कि फरीदाबाद में कौन जीतेगा। लगभग 450  लोगों की प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं। एक कहावत है कि चावल कच्चा है या पक गया है। ये जानने के लिए कूकर या पतीले में हाँथ नहीं डाला जाता। एक चावल चेक कर लिया जाता है और उससे पता चल जाता है कि?
जिन पाठकों की प्रतिक्रियाएं आई हैं उनमे से 70 फीसदी से ज्यादा लोग भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर की जीत तय बता रहे हैं। जिसे देख लग रहा है कि केपीजी की जीत तय है। कांग्रेस के अवतार भड़ाना दूसरे नंबर पर रह सकते हैं। बसपा के मनधीर सिंह मान और आम आदमी पार्टी के पंडित नवीन जयहिंद तीसरे और चौथे नंबर पर रह सकते हैं। 

अभी अभी भाजपा के कई कार्यकर्ताओं के फोन आये हैं जिनका कहना है कि कल हम कृष्णपाल गुर्जर की जीत पर एडवांस में लड्डू बाँट रहे हैं। हो सकता है कल से शहर में लड्डू वितरण कार्यक्रम शुरू हो जाये। कृष्णपाल गुर्जर की संभावित जीत के बारे में बात करें तो इन्होने कभी घमंड नहीं किया कि मैं फरीदाबाद का सांसद हूँ और सांसद ही नहीं मैं केंद्र में मंत्री भी हूँ और जिस दिन मोदी ने पीएम पद की शपथ लिया उसी दिन मैंने उनके मंत्री के रूप में शपथ लिया। किसी धर्म के साथ कोई भेदभाव नहीं किया। जिले में कई लाख लोग बाहर के राज्यों से ताल्लुक रखते हैं उन्हें इन पांच वर्षों में कभी ये अहसास नहीं हुआ कि मैं बाहरी हूँ। केपी से पहले कुछ लोग यहाँ के सांसद बनने के बाद खुद को लाट साहब समझने लगे थे। अब फरीदाबाद के लोग शिक्षित है और? देखते हैं कल कहाँ लड्डू बंटते हैं। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: