नई दिल्ली: देश के तमाम भाजपा सांसद और उनके समर्थक जश्न मनाने लगे हैं। दिल्ली से फोन आने लगे हैं। अभी तक अर्जुन मेघवाल, रामदास अठावले, मुख्तार अब्बास नकवी, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, कृष्णपाल गुर्जर, धर्मेंद्र प्रधान जैसे नेताओं के पास फोन आ चुके हैं। फोन करके बोला जा रहा है, हेलो, आज आप मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं।
फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर के पास ही एक ऐसा ही फोन आया है। कृष्णपाल गुर्जर फिर मंत्री बनेंगे और इस खबर के बाद फरीदबाद में भाजपा कार्यकर्ता जोरदार जश्न मनाने की तैयार में जुट गए हैं। गुर्जर के समर्थकों की खुशी सोशल मीडिया पर देखी जा रही है। कल से उनके समर्थक चिट्ठी का इंतजार कर रहे थे लेकिन नहीं आई लेकिन आज फोन आ गया। हरियाणा अब तक को कल रात्रि एक बड़े भाजपा नेता ने बताया था कि चिट्ठी नहीं गुरुवार फोन के माधयम से सांसदों को जानकारी दी जाएगी। आज सुबह भी मोदी-शाह ने काफी मनन किया और अब नेताओं के फोन की घंटी लगातार बज रही है। अब इन नेताओं को दाल रायसीना खाने का मौका मिलेगा जो मंगलवार से ही राष्ट्रपति भवन में बन रही है। इस ख़ास दाल को बनाने में 48 घंटे से ज्यादा का समय लगता है।
कृष्णपाल गुर्जर की बात करें तो चार महीने पहले एक बाबा जिन्हे कल्ला बाबा कहा जाता है उन्होंने ये भविष्यवाणी की थी और जहाँ से बाबा ने ये भविष्यवाणी की थी आज अचानक वहीं मिले और काफी खुश दिखें। देखें ये वीडियो
Post A Comment:
0 comments: