Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बीजेपी प्रत्याशी KP गुर्जर पर चांदी की बारिश, अब किसान नेता ने पहनाया चांदी का मुकुट

KP-Gurjar-Faridabad-BJP
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद, 3 मई। 2019 लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर पर जमकर चांदी बरस रही है। कोई चांदी का गदा तो कोई चांदी का मुकुट तकरीबन  हर रोज भेंट कर रहा है। कहीं कोई नोटों की माला पहना रहा है तो कहीं सिक्कों और लड्डुओं से तौल रहा है। आज  गांव मलेरना में कृष्णपाल गुर्जर का जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने चांदी का मुकुट पहनाकर कृष्णपाल गुर्जर का सम्मान किया और भरोसा दिलाया कि इस बार उनको पहले से अधिक मतों से विजयी बनाकर संसद में भेजेंगे। भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर वीरवार को सोतई, महावतपुर, बहबलपुर, लडोली, पन्हैड़ा खुर्द, कलां, जवां, फतेहपुर, डीग, सुनपेड़, शाहपुरा, मलेरना, डबुआ कॉलोनी, अनखीर एवं बडख़ल आदि गांवों के दौरे पर थे। इस अवसर पर किसान मोर्चा के समस्त पदाधिकारी, गांव के सरपंच किशन यादव, पूर्व सरपंच और समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने कृष्णपाल गुर्जर का पगड़ी बांधकर स्वागत किया और उनको जीत का भरोसा दिलाया। 

सुखबीर मलेरना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रभक्त पार्टी और हमेशा देशहित में कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का लक्ष्य अपने राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाना है और इसके लिए वो दिन-रात एक किए हुए हैं। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने 5 वर्ष में भाजपा सरकार के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को गिनाया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश एवं प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि लोग मोदी जी की नीतियों से प्रभावित है, उनके नेतृत्व में भारत का यश और कीर्तिमान का लौहा पूरा संसार मान रहा है। इसलिए देश को उन्नति की राह पर पहुंचाने और मजबूती प्रदान करने के लिए भाजपा को सत्ता में लाना आवश्यक है। सुखबीर मलेरना ने भाजपा प्रत्याशी को भरोसा दिलाया और कहा कि मलेरना गांव के समस्त लोग एवं किसान मोर्चा उनके साथ तन-मन-धन से खड़ा है और कृष्णपाल गुर्जर को भारी मतों से विजयी बनाकर संसद में पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: