नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को देश का गृह मंत्री बनाये जाने के बाद दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल का वो ट्वीट वाइरल हो रहा है जिसमे उन्होंने लिखा था कि देशवासियों, वोट देते वक़्त सोचना। अगर मोदी जी दोबारा आ गए तो अमित शाह गृह मंत्री होंगे। जिस देश का गृह मंत्री अमित शाह हो, उस देश का क्या होगा, ये सोच के वोट डालना।
केजरीवाल के इस ट्वीट का जबाब देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज लिखा है कि जनता को देश के भले के लिए वोट डालने हेतु प्रेरित करने के लिए धन्यवाद।
जनता को देश के भले के लिए वोट डालने हेतु प्रेरित करने के लिए धन्यवाद। https://t.co/mkWKtlAvnr— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) May 31, 2019
Post A Comment:
0 comments: