फरीदाबाद: बल्लभगढ़ मोहना रोड स्थित कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर ने कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जी ने देश को कंप्यूटर शिक्षा और युवाओं को आधुनिक शिक्षा के प्रति जागरूक कर नए आयाम को बढ़ावा दिया।
उन्होंने देश मे विकास करने और देश में भ्रष्टाचार मिटाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने हमेशा युवाओं के भविष्य और देश की उन्नति के लिए कार्य किए। राजीव गांधी जी ने देश में आतंकवाद मिटाने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। देश की युवा पीढ़ी के साथ आज हमें उनके रास्तों पर चलकर देश की उन्नति व विकास में सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर देवेंद्र त्यागी, राजपाल, प्रेमचंद वशिष्ठ, धर्म सिंह भाटी, डॉ रमेश, आनंदपाल राठी, हरिराम फौजदार, तेज सिंह लांबा, अर्जुन सैनी, राजेंद्र चौहान, महिलाल, भगत सिंह, मास्टर नेपाल, विजय भाटी, वीरेंद्र राणा, मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: