चंडीगढ़: हरियाणा के कांग्रेसी कार्यकर्ता अब खुलकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ट्वीट करने लगे हैं कि हरियाणा कांग्रेस को किसी तरह से बचा लें वरना हरियाणा कांग्रेस का हाल इनेलो जैसा हो जाएगा। एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने राहुल गांधी से ये फ़रियाद करते हुए लिखा है कि श्री @RahulGandhi जी से अपील है कि अशोक तंवर की 350000 की हार और सुरजेवाला के खुद के हल्के से कांग्रेस की 56000 की हार क्या संकेत देती है इस पर जरूर गहन विचार करें और हरियाणा में कांग्रेस को INLD होने से बचा लें इनकी वजह से एक ऐसी सीट भी हार गये जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी
श्री @RahulGandhi जी से अपील है कि अशोक तंवर की 350000 की हार और सुरजेवाला के खुद के हल्के से कांग्रेस की 56000 की हार क्या संकेत देती है इस पर जरूर गहन विचार करें और हरियाणा में कांग्रेस को INLD होने से बचा लें इनकी वजह से एक ऐसी सीट भी हार गये जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी— Suresh Nain Narwana (@Suresh_Nain_NRW) May 28, 2019
पूर्व प्रवक्ता वेद प्रकाश विद्रोही के सुर में सुर मिलाते हुए एक अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता ने ट्वीट किया है कि पांच साल से प्रदेश में संगठन नाम की कोई चीज नहीं,अब इस हार पर #श्यापा करते रहे तो बिल्कुल विधानसभा चुनाव में भी यही हाल होगा।अब @RahulGandhi जी आपसे प्रार्थना है आक्रामक होकर फैसले ले,कार्यकर्ता मायुस हैं लेकिन मरे नहीं है।बदल दो प्रदेश अध्यक्ष हम आपके साथ खड़े हैं।
Post A Comment:
0 comments: