मुख्यमंत्री ने अम्बाला में भाजपा प्रत्याशी रतनलाल कटारिया द्वारा आयोजित एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवार का हित हमें भी है लेकिन हरियाणा के ढाई करोड़ लोग मेरे परिवार के सदस्य है और हमें घर भरना है और इन ढाई करोड़ लोगों के घर भरना है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र से नायब सिंह सैनी और अम्बाला से रतन लाल कटारिया को जिताएं। सीएम ने एक नया नारा देते हुए कहा कि मई 12 बीजेपी दुबारा, 23 मई, कांग्रेस गई देखें वीडियो
मई 12 बीजेपी दुबारा, 23 मई, कांग्रेस गई: मनोहर लाल
Haryana-CM-Manohar-Lal-news
Post A Comment:
0 comments: