चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस 23 मई का इन्तजार कर रही है जब लोकसभा चुनावों के परिणाम आएंगे। परिणाम के बाद किसे जीत मिलेगी किसे हार इस पर चर्चा हो रही है। जीत हार के बाद कई दिनों तक उस पर मनन किया जाएगा। हरियाणा भाजपा की बात करें तो 12 मई के दिन मतदान हुआ था जिसके बाद भाजपा ने आगे कदम बढ़ाना शुरू कर दिया और मिशन 150 लांच कर दिया और अब उस पर काम चल रहा है। मिशन 150 का मतलब है 150 दिन और 150 दिन का मतलब है विधानसभा चुनाव 150 दिन के अंदर होंगे।
सूत्रों द्वारा पता चला है कि मुख्य्मंत्री मनोहर लाल ने 21 मई को चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई है। 23 मई को आने वाले लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले बुलाई गई इस बैठक में सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों का विधायकों से फीडबैक लिया जाएगा। लाेकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पार्टी प्रत्याशियों व नेताओं को कई स्थानीय मुद्दों को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा है। भाजपा सूत्रों का मानना है कि लोकसभा चुनावों के बहाने उनकी राज्य के सभी 90 विधानसभा हलकों में रिहर्सल हो गई है। कई ऐसी समस्याओं का पता लगा है, जिन्हें दूर किया जाना बहुत जरूरी है। 23 को परिणाम के बाद भाजपा पूरी तरह से मैदान में उतर जाएगी। दो महीने से आचार संहिता के कारण रुके विकास कार्य अब फटाफट होंगे। भाजपा ने इस पर भी मंथन किया है।
Post A Comment:
0 comments: