चंडीगढ़ : एग्जिट पोल के नतीजों से खुश हरियाणा भाजपा ने विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। कल चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक में अगले तीन-चार महीने का रोडमैप तैयार किया गया। भाजपा को उम्मीद है कि 23 मई को नतीजे वैसे ही आएंगे जैसे एग्जिट पोल में दावा किया गया है। तमाम एग्जिट पोल भाजपा को 10 में से 8-9 सीटें दे रहे हैं जिसे देख खट्टर खुशी से गदगद दिखे। 23 मई को जश्न की तैयारी के बारे में चर्चा हुई और सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में जश्न मनाने को कहा गया।
सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता वाली इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, शिक्षा मंत्री प्रो़ रामबिलास शर्मा, स्पीकर कंवरपाल गुर्जर, डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, कैबिनेट मंत्री कविता जैन, कृष्णलाल पंवार, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर व समाज कल्याण मंत्री कृष्ण बेदी मुख्य रूप से मौजूद रहे। 10 मंत्रियों-विधायकों को छोड़कर बाकी विधायक बैठक में पहुंचे।
सीएम ने बैठक में सभी विधायकों से गांवों एवं शहरों में पार्टी की स्थिति की जानकारी ली। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान विधायकों ने गांवों व शहरों में प्रचार किया था और उन्होंने लोगों की समस्याओं को समझा। सीएम ने विधायकों को निर्देश दिए हैं कि वे आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उन कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराएं, जो सामूहिक हैं। गांवों एवं शहरों में नजर आई कमियों को सरकार अगले तीन-चार महीनों में पूरा करेगी। विधायकों को कहा गया है कि वे अपने हलकों के लिए विकास योजनाओं की सूची बनाकर दें ताकि उन पर काम शुरू हो सके।
Post A Comment:
0 comments: