फरीदाबाद: भाजपा नेता हरेंद्र जनौली की पलवल में भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के लिए धुँआधाड बैटिंग जारी है। हरेंद्र आज सुबह से लगभग एक दर्जन गांवों का दौरा कर चुके हैं। दोपहर बाद उन्होंने मित्रोल ,मानपुर ,बहिन ,बेढा ,खिरवि ,भिडूकी ,डराना , लिखी ,डाकोरा गांवों का दौरा किया। हरेंद्र जनौली ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि पलवल जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को 70 फीसदी से ज्यादा वोटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि मैं जिस भी गांव में जा रहा हूँ वहां के लोगों की बातें सुन लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर कोई पसंद कर रहा है और पूरा पलवल मोदी मय हो गया है। उन्होंने कहा कि कई पार्टियों के नेताओं का तो कोई नाम ही नहीं ले रहा है और सब मोदी के गुणगान कर रहे हैं।
हरेंद्र जनौली ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने सभी गांवों में विकास कार्य करवाए हैं इसलिए गांव के लोगों ने मन बना लिया है कि वो इस बार भी कृष्णपाल गुर्जर को वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाँथ मजबूत करेंगे। हरेंद्र ने कहा कि हमारे जाट समुदाय के लोग भाजपा के कामकाज से बहुत खुश हैं और 12 मई को कमल के सामने वाला बटन दबाने को बेताब हैं।
Post A Comment:
0 comments: