चंडीगढ़: लोकसभा चुनावों के दौरान नेता एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। अब कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। पूर्व मंत्री आफताब अहमद के नूह जिले स्थित आवास पर एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश को चीन-पाकिस्तान से कोई खतरा नहीं है। देश को सबसे ज्यादा खतरा नरेंद्र मोदी से है। उन्होंने कहा कि देश में धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है। नफरत फैलाई जा रही है। पाकिस्तान-चीन को तो हमने नीचा दिखाया है लेकिन मोदी फिर पीएम बने तो देश टूट जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा हिन्दू-मुस्लिम में लोगों को बांटकर वोट लेना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी धर्मों का आदर करती है अगर कांग्रेस भाजपा जैसे करने लगे तो कांग्रेस ख़त्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में हरियाणा में अच्छे नतीजे आएंगे और इसका असर जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी पड़ेगा।
Post A Comment:
0 comments: