फरीदाबाद: 12 मई को लोकसभा चुनावों के लिए होने वाले मतदान के लिए आज शाम प्रचार थम गया। कई दिनों तक प्रत्याशियों ने जमकर पसीना बहाया। अब कल रात्रि तक खामोशी वाला प्रचार चलेगा, जोड़-तोड़ वाली राजनीति चलेगी। फरीदाबाद के इतिहास में पहली बार भाजपा को अल्प समुदाय के लोगों का खुला साथ मिलता देखा गया। आज दोपहर जुमे की नमाज के बाद डबुआ कालोनी की मस्जिद के बाहर अल्प समुदाय के लोगों ने भाजपा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिन्दबाद और कृष्णपाल गुर्जर जिंदाबाद के नारे लगाए और कहा कि भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को हम खुला समर्थन दे रहे हैं।
हाल में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए इकराम कुरेशी उर्फ़ पप्पू कुरेशी ने कहा कि हमारे समुदाय के लोग अब शिक्षित हैं और अपना भला-बुरा जानते हैं। उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला बुखारी और ओवैसी जैसे नेताओं ने हमारे समाज की ठेकेदारी लेकर हमारे समाज के साथ बहुत अन्याय किया है और इन लोगों ने हमारे समाज को आगे नहीं बढ़ने दिया। पप्पू ने कहा कि समाज के कुछ ठेकेदार अपना घर भरते रहे, समाज के लिए कुछ नहीं किया।
पप्पू ने कहा कि हमने भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को दिल से अपना नेता माना है और उन्हें वोट देकर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाँथ मजबूत करेंगे क्यू कि पीएम सवा सौ करोड़ देश वासियों की बात करते हैं। किसी भी धर्म के साथ कोई भेदभाव नहीं करते। उन्होंने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर भी पीएम मोदी की राह पर चल रहे हैं और उन्होंने फरीदाबाद का चौतरफा विकास करवाया है।
Post A Comment:
0 comments: