Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

एस्कॉर्ट कंपनी ने फरीदाबाद पुलिस को पैट्रोलिंग के लिये भेंट की 10 ISUZU गाड़ियां

Good-News-For-Faridabad-Polic
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: आज दिनांक 14.05.19 को एस्कॉर्ट कंपनी  ने फरीदाबाद पुलिस को पैट्रोलिंग के लिये 10 ISUZU गाड़ियां आपकी सुरक्षा - आपके साथ, प्रोग्राम के तहत भेंट की। पुलिस आयुक्त  संजय कुमार एवं एस्कॉर्ट ग्रुप के चेयरमैन  निखिल नंदा ने पुलिस आयुक्त मुख्यालय सैक्टर-21ब से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर पुलिस विभाग की तरफ से डीसीपी सैट्रल लोकेंद्र सिंह, डीसीपी एनआईटी  विक्रम कपूर, एसीपी हैडक्वार्टर  रविंद्र सिंह तोमर, एसीपी क्राईम अगेंस्ट  वूमेनधारणा यादव, एसीपी ट्रैफिक  अभिमन्यु, एसीपी गजेंद्र एनआईटी, एसीपी राधेश्याम मुजेसर, एसीपी सराय मौजीराम, एसीपी तिंगाव भगत सिंह, एसीपी सैंट्रल महेंद्र वर्मा, एसीपी बडखल सुखबीर सिंह, मौजूद रहे।

 एस्कॉर्ट कंपनी की तरफ से चेयरमैन निखिल नंदा,  वीरेंद्र प्रताप सिंह ग्रुप हेड, बीएस डागर ग्रुप हैड ईआर, मेजर अरोडा सीएसओ, राजेश वर्मा, एडमिन प्रतीक जैन व हरित शर्मा, यूनियन प्रेसिडेंट वजीर सिंह डागर, राजकुमार गुप्ता, के अलावा कम्पनी के अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। 

अपाको बताते चले कि फरीदाबाद पुलिस के द्वारा स्मार्ट पुलिसिंग के अन्तर्गत चलाये गये अभियान ’’आपकी सुरक्षा  - आपके साथ’’ के तहत एस्कॉर्ट ग्रुप के चेयरमैन ने पुलिस को पैट्रोलिंग के लिए 10 प्ैनर््न् गाड़ियां दी है। 


पुलिस आयुक्त  संजय कुमार ने बताया कि ये और 10 गाड़ियां पुलिस बेडे में बढने से वाहनों की कमी काफी हद तक कम होगी। पुलिस अब और अधिक तत्परता से कार्य करते हुए जनता/पीडित की मदद करने के लिए मौके पर जल्दी पहुॅच सकेगी। साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग बढेगी और अपराध में भी कमी आएगी, जिससे पब्लिक का पुलिस के प्रति विश्वास बढेगा। 

उन्हांने एस्कोर्ट ग्रुप के चैयरमैन श्री निखल नंदा के द्वारा फरीदाबाद पुलिस को 10 गाडिया देने के लिए धन्यवाद किया। 

एस्कोर्ट ग्रुप के चैयरमैन निखल नंदा ने पुलिस आयुक्त महोदय को गांडियों की भेंट कर कहा कि एस्कॉर्ट कंपनी फरीदाबाद, हमेशा अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने के लिए फरीदाबाद पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडी रहती हैं। इसी के तहत फरीदाबाद पुलिस को हमने आज 10 गाड़ियां पेट्रोलिंग के लिए और दी है। 

उन्होंने कहा कि हम सामाजिक उत्थान व फरीदाबाद की जनता के सुरक्षा के लिए पुलिस का सहयोग आगे भी करते रहेगे। फरीदाबाद पुलिस अपराध नियंत्रण में बहुत सराहनीय कार्य कर रही हैं। इसके लिए हम फरीदाबाद पुलिस आयुक्त धन्यवाद करता हुं। 

श्री निखिल नंदा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान पुलिस आयुक्त संजय कुमार का धन्यवाद करते हुये कहा कि फरीदाबाद पुलिस को पैट्रोलिंग के लिए 10 ISUZU गाड़ियां देकर हमें बहुत खुशी हो रही है। हम इसी तरह आगे भी पुलिस की मदद करते रहेंगे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ’’आपकी सुरक्षा - आपके साथ’’ कार्यक्रम के तहत एस्कॉर्ट्स ग्रुप के चेयरमैन के चेयरमैन श्री निखिल नंदा ने पहले भी फरीदाबाद पुलिस को 5 अर्टिगा पीसीआर और 20 मोटरसाईकिल दे चुके है। इनके द्वारा दी गई 20 मोटरसाईकिल ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के काम में लगाई गई है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: