नई दिल्ली: शुरुवाती रुझानों में एनडीए को बम्पर बढ़त मिलती दिख रही है। यूपीए का हाल बेहाल होता दिख रहा है। आएगा तो मोदी ही जिसमे भी नारा दिया होगा वो कामयाब होता दिख रहा है। इस बार पोस्टल बैलेट और ईवीएम के वोटों की गिनती एक साथ की जा रही है। एनडीए की बड़ी बढ़त यूं ही जारी रही तो भाजपा की बम्पर जीत संभव है। रुझान नीचे और ऊपर जा सकते हैं। भाजपा की सुनामी साफ़ दिख रही है। लगभग 165 से ज्यादा सीटों के रुझानों से तो यही लग रहा है। अभी तक एनडीए सीटों 100 पर आगे है और यूपीए 25 पर आगे है। अन्य 35 पर आगे हैं।
हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर कांग्रेस के अवतार भड़ाना से काफी आगे चल रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि कृष्णपाल गुर्जर भारी मतों से फिर जीतेंगे।
Post A Comment:
0 comments: