नई दिल्ली: दिल्ली पर्चा काण्ड में बवाल और बढ़ता जा रहा है। अब भाजपा प्रत्याशी एवं क्रिकेटर गौतम गंभीर को क्रिकेटर हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण का साथ मिला है। आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर पर पर्चे बंटवाने के आरोप लगाए थे जिसके बाद अब गौतम गंभीर ने बड़ी बात कही है। गंभीर ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल मुझे पर कोई आरोप साबित कर दें तो मैं सरेआम खुद को फांसी लगा लूँगा। गंभीर को दिल्ली के पूर्व मांतगरी कपिल मिश्रा का भी साथ मिला है और मिश्रा ने ट्वीट किया है की
आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने ट्विटर पर आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए कहा कि अगर वह यह साबित कर दें कि पर्चा बंटवाने के मामले से उनका कोई लेना-देना है, तो जनता के सामने वह फांसी लगा लेंगे और अगर वह यह साबित नहीं कर पाते तो अरविंद केजरीवाल को राजनीति छोड़ने होगी, स्वीकार है?Thread by @KapilMishra_IND: "10 सवाल जो मीडिया पूछना भूल गया - 1. पर्चा ईस्ट दिल्ली के किस एरिया के अखबारों में बंटा? उस एरिया का नाम क्या हैं से पूछताछ की कि क्या उनके घरों में कोई ऐसा पर्चा आया क्या? एक भी ऐसा परिवार क्यों सामने नहीं आया जिसके घर म […]" https://t.co/0RzhGA9pgQ— Chowkidar_Ashu🇮🇳 (@BeingAshu_) May 10, 2019
सर आप प्लीज़ केजरीवाल की गटर पॉलिटिक्स से दूर रहिए..आपको हराने के लिए ये गंदे से गंदा काम करेंगे..देश आपको भी जानता है,और घटिया केजरिवाल को भी..आपको सफाई देने की जरूरत नही है..— Aakanksha🇮🇳 (@AakankshaCharu) May 10, 2019
और केजरीवाल इस बार तुमने इस बार एक सच्चे और अच्छे आदमी को छेड़ दिया है, अब भुगतो👎
Post A Comment:
0 comments: