फरीदाबाद: स्ट्रांग रूम ( 6 मतगणना केंद्र) में रखी गई ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। पुलिस आयुक्त, संजय कुमार के मुताबिक़ थ्री लेयर सिक्योरिटी लगाई गई है,,,,, सबसे इनर सर्कल में केंद्रीय बल एसएसबी रहेगी तैनात सेकंड लेयर में आईआरबी और आउटर सर्कल थर्ड लेयर में फरीदाबाद पुलिस की रहेगी तैनाती की गई है ,,,,,,
लोक सभा के इलेक्शन के बाद सभी छह विधानसभा क्षेत्र मे हुए मतदान की ईवीएम मशीनों को अलग अलग - अलग 6 मतगणना केंद्रों में रखा गया है सभी मतगणना केंद्र की सुरक्षा के लिए श्रीमान संजय कुमार पुलिस आयुक्त महोदय ने थ्री लेयर सिक्योरिटी तैनात कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं,,,,,,,,
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि हर मतगणना केंद्र की सुरक्षा के लिए 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाए हैं जो 24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहेंगे एसएसबी के जवानो की गार्द का मुख्य पहरा रहेगा उसके बाद सेकंड लेयर में आईआरबी के जवानो की गार्द पहरा देगी और स्ट्रांग रूम के चारों तरफ पेट्रोलिंग करेंगे,,,, और थर्ड लेयर में फरीदाबाद पुलिस की गार्द रहेगी और मतगणना केंद्र के चारों तरफ 4 नाके लगाए गए हैं व एक पीसीआर 24 घंटे हाजिर रहेगी,,,,,,, यह सुरक्षा 23 मई तक रहेगी संबंधित एसएचओ एवं चौकी इंचार्ज हर घंटे चेकिंग करेंगे। इसके अलावा एसीपी हर 2 घंटे में स्ट्रॉन्ग रूम पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की चेकिंग करेगा।
Post A Comment:
0 comments: