फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर संजय कुमार के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने चोरी करने वाले 3 आरोपियों को अलग-अलग मामलों में काबू करने में सफलता हासिल की है।
केस - 1
गिरफतार आरोपी:-
1. संजय पुत्र सुरेश निवासी H.No.410 राजीव कॉलोनी, हार्डवेयर चौक फरीदाबाद।
आरोपी से सुलझाई गई वारदातः-
FIR-275 dt 04-04-2019 u/s 379 IPC Ps Mujesar FBD.
प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने बताया कि आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर फरीदाबाद एरिया से दिनांक 4 मई 2019 को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लेकर आरोपी से उपरोक्त वारदात में चोरी विवो मोबाइल फोन ब्राह्मण कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
केस - 2
वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार आरोपी :-
1. संदीप@चोंच पुत्र जगबीर@जग्गे निवासी गांव अलीपुर थाना तिगांव फरीदाबाद।
2. बबलू पुत्र देविन्दर@देवी निवासी गांव अलीपुर थाना तिगांव फरीदाबाद।
आरोपियों से सुलझाए गई वारदात:-
1. FIR-10 dt 04-01-2019 u/s 379 IPC Ps Central Fbd.
प्रभारी क्राईम ब्रांच 48 ने बताया कि आरोपियो को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर फरीदाबाद से दिनांक 4 मई 2019 को गिरफतार किया गया है।
आरोपियों से थाना सेन्ट्रल की मोटरसाइकिल चोरी की एक वारदात सुलझाई गई है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों को 1 दिन का पुलिस रिमांड लेकर वारदात में चोरी मोटरसाइकिल सपलेनडर प्लस बरामद कर आज कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
Post A Comment:
0 comments: