फरीदाबाद: सेक्टर 3 निवासी 18 वर्षीय लड़की की हत्या के मामले में एसपी क्राइम अनिल कुमार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस की टीम तेजी से कार्य कर रही है। सीसीटीवी फुटेज व आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपित की पहचान हो चुकी है। जल्द ही हत्या का आरोपित पुलिस गिरफ्त में होगा।
आपको बता दें कि कल इस हत्या के संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 8 थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने डीसीपी क्राइम राजेश कुमार को आरोपियों की जल्द धरपकड़ के निर्देश दिए थे जिसके फलस्वरूप डीसीपी क्राइम ने एसीपी क्राइम अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर तेजी से जांच करने के निर्देश दिए गए थे ,,, पुलिस तत्परता व गंभीरता से कार्य करते हुए आरोपियों के पीछे लगी हुई है। पीआरओ सूबे सिंह ने बताया कि वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: