फरीदाबाद: फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के पृथला विधानसभा के असावटी गांव के बूथ नंबर 88 पर 19 मई को दुबारा मतदान होगा। चुनाव आयोग ने मान लिया है कि 12 मई को वहाँ गड़बड़ी की गई थी। यही वजह है कि फरीदाबाद के जिला अधिकारी अतुल कुमार का तबादला कर दिया गया है और अशोक कुमार गर्ग को फरीदाबाद का जिला अधिकारी नियुक्त किया गया है।
1/n A complaint of violation of secrecy of voting in PS no 88. Asaoti of 85 Prithla AC segment of 10 Faridabad PC was reported yesterday. On enquiry by the Observer, complaint was found to be true. Commission has therefore ordered a fresh poll at this polling station on 19.5.19.— Sheyphali Sharan (@SpokespersonECI) May 13, 2019
असावटी गड़बड़झाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हुआ था जिसके बाद कई प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी और दुबारा चुनाव करवाने की मांग की थी।
Post A Comment:
0 comments: