फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त महोदय संजय कुमार ने निष्पक्ष व शान्तिपूर्वक मतदान करवाने के लिए सभी पुलिस कर्मियों को बधाई देते हुए उनकी पीठ थपथपाई है। जैसा की विधित है फरीदाबाद लोकसभा सीट पर 6 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें 1351 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सभी 6 निर्वाचन क्षेत्र में 190 संवेदनशील एवं 194 अति संवेदनशील पोलिंग बूथ बनाए गए थे।
आज चुनाव के दिन कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए करीब 5000 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी लगाए थे। जिसमें 60 इंस्पेक्टर, 540 एनजीओ रैंक के ऑफिसर, 500 हवलदार, 2000 कांस्टेबल एवम 1500 होमगार्ड के अलावा केंद्रीय बल व गुजरात पुलिस की 4 कंपनियों के जवान बूथ, नाके, पेट्रोलिंग व मतगणना केंद्रो पर तैनात किए गए थे।
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट पर सभी 6 निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथो को चिन्हित किया गया है जिसके मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था।
चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर मतदान करने आये वरिष्ठ/वृृद्व व चलने में असहाय नागरिकों को प्राथमिकता देेते हुए उनकी मतदान कराने में पुलिस ने की मदद। असामाजिक व शरारती तत्वों पर फरीदाबाद पुलिस ने रखी पैनी नजर, जिसकी वजह से बिना डर के नागरिकों ने किया अपना मतदान। पुलिस आयुक्त महोदय ने शातिंपूर्वक वोट डालने वाले नागरिकों का भी किया धन्यवाद।
Post A Comment:
0 comments: