फरीदाबाद: पुरानी कहावत है कि एक मछली पूरे तालाब को गन्दा कर देती है। आज आज वाइरल हुआ बल्लबगढ़ का एक पुराना वीडियो अब फरीदाबाद तक सीमित नहीं रह गया है। पूरे देश तक पहुँच गया है। कई अन्य राज्यों के लोग हरियाणा सरकार और हरियाणा पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। विपक्ष इस वीडियो को लेकर खट्टर सरकार को घर रहा है तो अन्य राज्यों के लोग हरियाणा पुलिस को गलत नजरिये से देख रहे हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। ट्विटर पर देश भर के विपक्षी नेताओं ने इस वीडियो को अपने पेज पर पोस्ट किया है।
चंद पुलिसकर्मियों की करतूत से पूरे महकमे पर सवाल उठाये जा रहे हैं। वीडियो वाइरल होते ही फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने ऐक्शन लिया और कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिरा दी। फरीदाबाद पुलिस अधिकारियों ने क्या ऐक्शन किया और क्या क्या किया। इसके कोई किसी को नहीं बता रहा है। सिर्फ वीडियो को ट्वीट और रि-ट्वीट कर पुलिस पर सवाल उठाया जा रहा है। महिला को जिन्होंने बेल्ट से पीटा, वो पूरी तरह से गलत हैं और उन्हें उचित सजा भी मिलेगी लेकिन इस वीडियो के कारण पूरा महकमा बदनाम हो गया। पूर्व सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा ने इस वीडियो को रि-ट्वीट किया है। खट्टर सरकार को जमकर घेरा जा रहा है।
#BigNews : खट्टर राज में पुलिस थानों में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं ! बल्लभगढ़ ज़िला फ़रीदाबाद में पुलिस की शर्मनाक करतूत, पुलिस थाने में पुरुष पुलिस कर्मी ने महिला को बेल्ट से पीटा।यह हे भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ? शर्म करो खट्टर सरकार शर्म करो -@DeependerSHooda @Allavaru @IYC pic.twitter.com/KmObevzNlk— Tarun Tewatia तरुण तेवतिया (@TarunTewatia14) May 27, 2019
Post A Comment:
0 comments: