फरीदाबाद-: बहुचर्चित मामला राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में छात्राओं के शारीरिक शोषण का है,जिसमे आज छात्राओं का एक प्रतिनिधिमंडल व सभी छात्र सँगठनो के पदाधिकारी पुलिस आयुक्त फरीदाबाद से मिले और आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी की मांग की,साथ ही dcp hq.,साहिब से भी इस विषय पर तसल्ली पूर्वक चर्चा हुई।वही छात्राओं के विरोध को बढ़ता देख पुलिस आयुक्त साहब ने ठोस आशवासन देते हुए कहा कि पुलिस छात्रों के सम्मान व महिलाओं के सम्मान के लिए कटिबद्ध है और मामले की गम्भीरता को देखते हुए इस मामले में आरोपियों को किसी भी तरीके से कोई छूट या बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे असमाजिक लोगों से प्रसाशन सख्ती से निपटेगा।और अंत मे आश्वश्त करते हुए कहा कि,हम आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।
वहीं छात्राओं से बात करने पर पता लगा कि आरोपियों ने लगभग सैंकड़ों लड़कियों को अपना शिकार बनाया है।और कहा कि अब छात्राओं का सुरक्षित रहना इस युग मे कतई भी मुमकिन नहीं है।
वहीं छात्र संगठन से जुड़े नेता अनिल चेची की माने तो इन लोगों का ये ग्रुप कई वर्षों से सक्रिय है।और ऐसे लोगों को सिर्फ बर्खास्ती से नही बल्कि अपनी सर्विस से फूल फाइनल टर्मिनेट प्रसाशन को करना चाहिए।और कहा कि अगर प्रसाशन जल्द ही हरकत में नही आया तो शहर का प्रत्येक युवा अपनी बहनों के सम्मान में सड़कों पर उतरेगा।
वही जब हमने छात्र संघ के नेता जसवंत पंवार से बात की तो उन्हीने बेहद ही कड़े शब्दों में इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि।ऐसे शिक्षक जो शिक्षक नहीं जो भक्षक है को प्रदेश के किसी भी संस्थान में कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए।ओर ऐसे शिक्षकों को को जल्द ही सलाखों के पीछे होना चाहिए।साथ ही पंवार ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि,यदि प्रसाशन ने जल्द ही ऐसे भक्षक शिक्षकों को गिरफ्तार नहीं किया तो केवल छात्राएं ही नहीं बल्कि हम समस्त युवा छात्र भूख हड़ताल करेंगे और न्याय के लिए चाहे प्राणों की आहुति क्यों लगानी पड़े हम अपनी उस पीड़ित बहन को न्याय दिलवाकर ही रहेंगे।
इस मौके पर-:समस्त छात्र व छात्राएं मौजूद रहीं।
Post A Comment:
0 comments: